15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
पतरघट. पस्तपार पुलिस द्वारा 106 स्थित सबैला विश्वकर्मा चौक के समीप सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक बाइक सवार शराब तस्कर को 15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष विजय कुमार पासवान ने बताया कि एनएच 106 स्थित सबैला चौक के निकट गश्ती के दौरान एएसआई विकास कुमार सिंह ने शक के आधार पर एक बाइक सवार शराब तस्कर सुमन कुमार पिता रणवीर यादव ग्राम साहुगढ़ थाना सदर मधेपुरा को रोक कर तलाशी ली तो उसके हीरो स्पलेंडर बाइक की डिक्की में रखा उजला पन्नी में बंधा 15 लीटर अवैध देसी चुलाई शराब बरामद कर शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि देसी शराब बरामदगी के मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
