10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | December 21, 2025 5:41 PM

सोनवर्षाराज. थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य बाजार में छापेमारी कर 10 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि गश्ती के दौरान शराब बिक्री की गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सोनवर्षाराज निवासी पिंकू मुखिया के घर छापेमारी में 10 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. बरामद शराब को जब्त कर पिंकू मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है