भटपुरा में 29 से होगा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटपुरा गांव में श्रीश्री 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 29 दिसंबर से चार जनवरी 2026 तक किया जायेगा.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 5:36 PM

बाल व्यास संत हरिदास महाराज करेंगे कथा वाचन

सिमरी बख्तियारपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटपुरा गांव में श्रीश्री 108 श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन आगामी 29 दिसंबर से चार जनवरी 2026 तक किया जायेगा. इस मौके पर प्रसिद्ध बाल व्यास संत हरिदास महाराज (गीता भवन, ऋषिकेश) द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का रसपूर्ण वाचन किया जायेगा. आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि कथा के दौरान सुबह सात से आठ बजे तक प्रभात फेरी निकाली जायेगी. वहीं दोपहर एक से संध्या छह बजे तक कथा का आयोजन होगा. आयोजकों ने क्षेत्र की धर्मानुरागी जनता, सज्जनों, माताओं एवं बहनों से कार्यक्रम में समय पर पहुंचकर कथा श्रवण करने तथा पुण्य लाभ उठाने की अपील की है. आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि कथा के दौरान किसी भी प्रकार का दान, दक्षिणा या भेंट लेना वर्जित रहेगा. साथ ही व्यास गद्दी व पूजा-आरती में रुपया चढ़ाना, संतों के फोटो लेना, चरण छूना तथा जयमाला पहनाना निषिद्ध रहेगा. सभी कार्यक्रम निर्धारित समयानुसार संपन्न किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है