शिव का अर्थ ही होता है कल्याणः आचार्य डॉ नवनीत

शिव का अर्थ ही होता है कल्याणः आचार्य डॉ नवनीत

By Dipankar Shriwastaw | April 10, 2025 5:44 PM

श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ने भगवान शिव-पार्वती के विवाह का किया मनोहारी वर्णन सहरसा . स्थानीय तिवारी टोला स्थित समाजसेवी कुमार अमरज्योति के आवास पर चल रहे श्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा व्यास ने भगवान शिव-पार्वती के विवाह का मनोहारी वर्णन किया. कथा में डॉ नवनीत महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाते कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं एवं उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया. इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं. बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी. माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थी. एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे एवं उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया. नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बारात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज एवं उनके परिजन चौंक गए. लेकिन माता पार्वती ने खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लिया. विवाह प्रसंग के दौरान श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए. यज्ञ के आचार्य रंजीत खां, संगीत के माध्यम से भक्तों को भगवान की कथा में जोड़ने वाले धनंजय व्यास, प्रवेश शर्मा, मुनचुन झा ने सहयोग दिया. मुख्य यजमान शकुंतला देवी एवं जवाहर चौधरी थे. मौके पर मदन चौधरी, सुरेंद्र झा, नन्हें सिंह, सिंकू आनंद, प्रशांत सिंह, रंजीत झा, सुरेश्वर पोद्दार, विनय सिंह, रिति जायसवाल, सोनी जायसवाल, रेणु पांडेय, वैष्णवी जायसवाल सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है