नवजात का शव मिलने से फैली सनसनी, लोगों की जुटी भीड़

बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी, जब सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 17, 2025 6:37 PM

सिमरी बख्तियारपुर. थाना क्षेत्र के शर्मा चौक से बस्ती जाने वाले मार्ग पर बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गयी, जब सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिलने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया. नवजात का शव देख आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी एवं लोग तरह-तरह की चर्चाएं करने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय रास्ते से गुजर रहे लोगों की नजर झाड़ियों के पास पड़े नवजात के शव पर पड़ी. इसके बाद यह खबर तेजी से आसपास के इलाके में फैल गयी एवं बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. नवजात का शव मिलने से लोगों में आक्रोश के साथ गहरी संवेदना भी देखी गयी. बताया जाता है कि स्थानीय ग्रामीणों ने मानवीय आधार पर नवजात के शव का अंतिम संस्कार कर दिया. लोगों ने पास में ही मिट्टी खोदकर शव को दफन कर दिया, जिससे शव खुले में नहीं रहे. घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हैं. यह मामला सामाजिक एवं मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने वाला बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है