अपने मौलिक अधिकारों के लिए संविधान को समझें : प्रो मधुलता
विश्व मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को इवनिंग कॉलेज में प्राचार्य प्रो मधुलता कुमारी की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
विश्व मानवाधिकार दिवस पर इवनिंग कॉलेज में संगोष्ठी का हुआ आयोजन
सहरसा. विश्व मानवाधिकार दिवस पर बुधवार को इवनिंग कॉलेज में प्राचार्य प्रो मधुलता कुमारी की अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं शामिल हुए. संगोष्ठी को संबोधित करते प्राचार्या प्रो मधुलता कुमारी ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए. उन्होंने मानवाधिकार के स्थापना के उद्देश्यों को उजागर किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने मौलिक अधिकार की जानकारी के लिए अपने संविधान को समझने की बात कही. प्रो राजकुमार झा ने मौलिक अधिकारों एवं इसके उद्देश्यों की पर प्रकाश डाला एवं मानव अधिकार दिवस को मानव कर्तव्य दिवस के रूप में भी मनाये जाने की बात कही. मौके पर प्रो अभिषेक वत्स, प्रो बच्चन कुमार झा, प्रो विपन कुमार, प्रो पुनीता पाठक, प्रो कुमोद कुमार झा, प्रो सुमन कुमार मिश्र, प्रो अवधेश कुमार झा सहित छात्रा मोनिका कुमारी, कौशल कुमार, आयुष कुमार सहित महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मियों व अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
