profilePicture

एसडीआरएफ की टीम ने छात्रों को सिखाये बाढ़ से बचने के उपाय और गुर

एसडीआरएफ की टीम ने छात्रों को सिखाये बाढ़ से बचने के उपाय और गुर

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:50 PM
an image

सलखुआ . मानसून अपनी शुरुआत के साथ ही तेजी से बरस रहा है. मानसून सत्र के दौरान क्षेत्र के कई इलाकों सहित नदियों के समीप स्थित गांव और बस्तियों में तो बाढ़ तक के हालात बन जाते हैं. ऐसे में आपदा की स्थिति और बाढ़ से बचाव के लिए आपदा के तहत एसडीआरएफ की टीम स्कूलों में जाकर स्कूली छात्रों को बाढ़ से बचने के उपाय और गुर सिखाने के क्रम में सोमवार को मध्य विद्यालय बहुअरवा में स्कूली छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया. एसडीआरएफ टीम द्वारा डेमो कर स्कूली छात्रों को पानी में डूबने पर बाहर निकलने, बहते रक्त को रोकने और बाढ़ की स्थिति में डूबने से बचने के तरीकों की जानकारी दी गयी. एसडीआरएफ टीम द्वारा प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को आपदा प्रबंधन की तकनीक सीखने और आसपास के लोगों को प्रशिक्षित करने का भी संदेश दिया गया. वहीं बाढ़ और आपदा जैसी स्थिति में संयम बरतने और पुलिस प्रशासन को तुरंत सूचना देने की भी अपील की गयी. डूबने की स्थिति में कैसे करें बचाव एसडीआरएफ के चंदन कुमार के मुताबिक जलभराव की स्थिति और किसी भी व्यक्ति के पानी में डूब जाने के समय उसे बचाया जा सकता है. डूबने की स्थिति में व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड की सहायता से किसी भी प्रकार से उसकी जान बचाई जा सकती है. जिसमें रस्सी, बोतल आदि का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने बताया कि बाढ़ और आपदा की स्थिति में आमजन और छोटे बच्चों सहित नदियों के समीप बस्तियों में रहने वाले लोगों को ज्यादा सचेत रहना चाहिए. ऐसी स्थितियों में बाढ़ से बचने के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. जिसमें स्कूलों में जाकर और आबादी वाले क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के साथ उन्हें बचाव के उपाय का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. मौके पर राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार, हवलदार उमैर खां, कांस्टेबल अरुण कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार, मंजू कुमारी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अनु प्रिया, मधुमालती सहित कई शिक्षक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थे. फोटो – सहरसा 22 – मध्य विद्यालय बहुअरवा में बाढ़ से बचाव के उपाय का प्रशिक्षण देते हुए एसडीआरएफ टीम

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां सहरसा न्यूज़ (Saharsa News) , सहरसा हिंदी समाचार (Saharsa News in Hindi), ताज़ा सहरसा समाचार (Latest Saharsa Samachar), सहरसा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saharsa Politics News), सहरसा एजुकेशन न्यूज़ (Saharsa Education News), सहरसा मौसम न्यूज़ (Saharsa Weather News) और सहरसा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version