विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन

विद्यालय शिक्षा समिति का हुआ गठन

By Dipankar Shriwastaw | November 20, 2025 5:53 PM

महिषी. क्षेत्र के पस्तवार पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर धोरे में पूर्व विद्यालय शिक्षा समिति के कार्यकाल की समाप्ति व नयी समिति गठन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. वार्ड सदस्य रिंकू देवी की अध्यक्षता व विद्यालय प्रधान अशोक कुमार चौधरी के संचालन में संचालित बैठक में सर्वसम्मति से रीता देवी को सचिव, पिछड़ा वर्ग सदस्य के रूप में दुलारी देवी, अति पिछड़ा वर्ग से दौलती देवी व रीता देवी, अनुसूचित जाति वर्ग से लीलम देवी व रंजू देवी का चयन किया गया. प्रधान अध्यापक अशोक चौधरी ने सभी चयनित सदस्यों को विद्यालय में पठन-पाठन व अन्य विकास कार्यों के सफल संयोजन में सहयोग की अपील करते गांव के सभी नामांकित बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की बात कही. मौके पर शिक्षक सुरेश मुखिया, घोष पासवान, संजय कुमार भारती, सकलदेव सोरेन, इंद्रदेव पासवान, छाया कुमारी, नीतू कुमारी, ग्रामीण अभिभावक जगरनाथ दास, शंभु मुखिया, उमाकांत मुखिया, मदन शर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है