श्रद्धाजंलि सभा में याद किये गये समाजसेवी व स्वर्ण व्यवसायी संजय स्वर्णकार

श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी व स्वर्ण व्यवसायी स्व संजय स्वर्णकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

By Dipankar Shriwastaw | October 29, 2025 6:45 PM

सहरसा. स्थानीय श्रीनिवास भीम सेरिया स्मृति भवन सभागार में बुधवार को श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहर के प्रसिद्ध युवा समाजसेवी व स्वर्ण व्यवसायी स्व संजय स्वर्णकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. समाजसेवी भगवानजी पाठक के संचालन व रामसुंदर साह की अध्यक्षता में संचालित श्रद्धांजलि सभा में नीरज गुप्ता, संतोष दत्ता, प्रो महेंद्र यादव, प्रो विश्वनाथ विवेका, संजू सिंह, सुमन सिंह, राजीव रंजन साह, सुशील प्रसाद, पप्पू ठाकुर, सुभाष झा, प्रो राजकुमार झा, कवि शैलेंद्र मिश्र शैली, कुंदन सिंह, विकास मिश्र, राजन गुप्ता, संजय सोनी, नवीन ठाकुर, अर्जुन चौधरी, राकेश ठाकुर, राजेश स्वर्णश्री, पिंटू गुप्ता, पूर्व वार्ड पार्षद गौरव सिंह, मो रियाजुद्दीन, नीरज राम सोनू, विभूति चंद्र युगल, शशि सोनी, रितिक स्वर्णकार, बीरू ठाकुर, मनोज सोनी सहित अन्य ने स्व संजय स्वर्णकार के तस्वीर पर पुष्प अर्पित श्रद्धांजलि दी. सबों ने उनके व्यक्तित्व की चर्चा करते कहा कि वे व्यवसायियों के साथ सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया करते थे. उनके राजनीतिक विचार पर भी चर्चा करते कहा कि बनिया, पचपनिया लिबरेशन फ्रंट की स्थापना हो जाती तो समाज को भी एकजुट किया जा सकता था. धन्यवाद ज्ञापन बजरंग गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है