Bihar News: सहरसा में सड़क पार कर रही महिला को स्कॉर्पियो ने रौंदा, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Bihar News: सहरसा में सड़क पार कर रही महिला को स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. उसकी मौत मौके पर ही हो गए. हादसे से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 16, 2025 11:42 AM

Bihar Road Accident: सहरसा में सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा सुपौल मुख्यमार्ग पर तुलसीयाही के पास स्कॉर्पियो की ठोकर से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और सड़क जाम किया. पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

सड़क पार कर रही महिला को स्कॉर्पियो ने रौंदा, मौत पर बवाल

मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी उषा देवी सोमवार सुबह रोड क्रॉस करके घास लाने बहियार जा रही थी. उसी समय तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दिया.जिसमें महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया और हंगामा करने लगे.

ALSO READ: बिहार में डूबने से 7 लोगों की मौत, नहाने के दौरान मासूम भाई-बहन और चचेरी बहनों की भी गयी जान

नहीं थम रहे सड़क हादसे

वहीं कुछ घंटे बाद पुलिस व जनप्रतिनिधियों ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि रविवार को भी दो बाइक की टक्कर में एक मौत हो गयी थी. 12 घंटे में दो लोगों की मौत इस सड़क पर हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत रोड चौडीकरण हुआ है. तब से वाहनों की रफ्तार बढ़ गयी है.पैदल रोड पार करना मुश्किल हो गया है.

बोले थानाध्यक्ष…

पूर्व में भी सहरसा सुपौल मुख्यमार्ग पर रोज किसी न किसी का एक्सीडेंट होता था. अब दुर्घटना बढ़ गया है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की स्कॉर्पियो की ठोकर से एक महिला की मौत हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.