सहरसा के मजदूर की हिमाचल प्रदेश में मौत
सूचना मिलते परिजनों में मचा कोहराम
सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के कोपा पंचायत स्थित मक्कड़ी गांव के एक युवक की मजदूरी करने के दौरान मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाबत मिली जानकारी अनुसार मक्कडी गांव निवासी बुधन मुखिया का पुत्र 35 वर्षीय जगदीश मुखिया हिमाचल प्रदेश के बेनीपुर थाना क्षेत्र के कोटलू हमीरपुर में बुधवार को पांचवी मंजिल के दीवार की पेंटिंग कर रहा था. इसी दौरान वह नीचे गिर पड़ा. युवक के अन्य साथियों द्वारा उसे पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान ही गुरुवार को उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. वहीं मृतक की पत्नी रंजन देवी रोती बिलखती बेहोश हो जाती थी. जिसे गांव की अन्य महिलाओं द्वारा संभालने का प्रयास किया जा जा रहा था. मृतक अपने पीछे पत्नी एवं चार बच्चों को ईश्वर के भरोसे छोड़ गया है. चार बच्चों में सबसे छोटे पुत्र की उम्र मात्र दो वर्ष है. मृतक का शव शुक्रवार तक गांव पहुंचने की उम्मीद है. बताते चलें कि मृतक के पिता बुधन मुखिया की मौत भी हिमाचल प्रदेश में ही दो वर्ष पूर्व हो गयी थी. घटना की सूचना के बाद कई गणमान्य सहित वार्ड सदस्य प्रतिनिधि प्रकाश मेहता ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर ढांढ़स बंधाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
