पारंपरिक व आधुनिक शैली की बच्चों ने बनायी रंगोलियां

पारंपरिक व आधुनिक शैली की बच्चों ने बनायी रंगोलियां

By Dipankar Shriwastaw | October 16, 2025 5:42 PM

प्ले एंड लर्न स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन सोनवर्षाराज. नगर पंचायत स्थित प्ले एंड लर्न स्कूल में गुरुवार को दीपोत्सव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस दौरान बच्चों ने समूहों में मिलकर पारंपरिक व आधुनिक शैली की रंगोलियां बनायी. रंग बिरंगे गुलाल व दीपों के मेल से बच्चों ने रंगोली तैयार कर दीपोत्सव की भावना को सजीव कर दिया. बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए आकर्षक रंगोलियां बना एक-दूसरे को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में बच्चों के उत्साह को देखकर अभिभावक व शिक्षक वर्ग काफी प्रसन्न नजर आये. विद्यालय के निदेशक अनुज कुमार सोनू ने प्रतियोगिता में शामिल बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि दीपोत्सव का यह पर्व अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है. इस तरह के आयोजन बच्चों को सामूहिकता, सौंदर्यबोध व संस्कृति से जोड़ने में मददगार होते हैं. वही उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के रचनात्मकता भावना को निखारने का अवसर मिलता है. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाचार्य चिराग राय, चेतन तमांग, अमर विश्वकर्मा, इंद्रजीत क्षेत्री, सिद्धार्थ शर्मा, तारकेश्वर छेत्री प्रज्ज्वल छेत्री ,मुराजना छेत्री, इंद्रा थापा, मालती थापा, पूजा सिंह, छोटी सिंह, मनीष सिंह, विवेक कुमार, शालू सिंह, संतोष कुमार, कंचन कुमारी, खुशी सिंह, कोमल सिंह, अमित झा, मुनमुन सिंह, संजीव कुमार, सरिता सिंह, मनीष कुमार, रिमझिम कुमारी, आरती कुमारी समैत अन्य शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है