राज आर्यन ने सीपीए परीक्षा पास कर बढ़ाया जिले का मान
जिले के सरडीहा गांव निवासी राजन सिंह के पुत्र राज आर्यन ने सीपीए परीक्षा पास कर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है.
सहरसा. जिले के सरडीहा गांव निवासी राजन सिंह के पुत्र राज आर्यन ने सीपीए परीक्षा पास कर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. इस परीक्षा में पास होने पर पूरे परिवार में ही नहीं पूरे गांव में खुशी का माहौल है. राज आर्यन ने अमेरिका की यह अंतरराष्ट्रीय स्तर की कठिन अकाउंटिंग परीक्षा में सभी सेक्शन में सफलता पूर्वक पास कर एक बड़ी सफलता हासिल कर पूरे परिवार का मान सम्मान बढ़ाया है. राज आर्यन के पिता राजन सिंह, मां आभा सिंह, दादा ओंकार शरण सिंह ने इस सफलता को लेकर खुशी जाहिर की है. राज आर्यन के पिता राजन सिंह ने बताया कि सभी शिक्षा दीक्षा रांची से हुई है. यह बचपन से ही मेहनती था. जिसका परिणाम है की इस मुकाम पर पहुंचा है. उन्होंने बताया की सीपीए परीक्षा विश्व की सबसे कठिन एवं प्रतिष्ठित वित्तीय परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. जिसे अमेरिका के एआइसीपीए एवं एनएएसबीए द्वारा संचालित किया जाता है. इस परीक्षा को पास करने से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकॉउंटिंग, ऑडिट, टैक्स एवं फाइनेंस के क्षेत्र में जाना सुलभ हो जाता है. साथ ही कैरियर के नये द्वार खोलता है. जानकारी हो की राज आर्यन के पिता राजन सिंह पेशे से कॉन्ट्रैक्टर हैं एवं रांची में रहते हैं. वे जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के सरडीहा गांव के मूल निवासी हैं. इनको दो पुत्रों में सबसे बड़ा राज आर्यन है. इस सफलता को लेकर शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. ग्रामीणों की मानें तो राज आर्यन के सफलता से जिले के अन्य छात्र भी अंतरराष्ट्रीय परीक्षाओं की तैयारी को लेकर प्रेरित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
