क्राउड मैनेजमेंट को लेकर रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

छठ महापर्व संपन्न होने के बाद लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए समस्तीपुर मंडल एडीआरएम सन्नी सिन्हा ने बुधवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया.

By Dipankar Shriwastaw | October 29, 2025 7:41 PM

सहरसा. छठ महापर्व संपन्न होने के बाद लौटने वाले रेल यात्रियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए समस्तीपुर मंडल एडीआरएम सन्नी सिन्हा ने बुधवार को सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए होल्डिंग एरिया में रेलवे द्वारा किए गए व्यवस्था का भी निरीक्षण किया. उन्होंने रेल यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था,रेल सुरक्षा बल की तैनाती समेत प्लेटफॉर्म पर रेल यात्रियों के लिए सस्ते दर पर उपलब्ध भोजन अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया. एडीआरएम ने जानकारी देते हुए बताया कि रेल यात्रियों की सुलभ व सुरक्षित सफर के लिए रेलवे कृतसंकल्पित है. छठ महापर्व संपन्न होने के बाद अन्य प्रदेशों में कार्य करने वाले लोगों के बड़ी संख्या में वापस लौटने की संभावना है और क्राउड मैनेजमेंट के उद्देश्य से रेलवे द्वारा मुकम्मल व्यवस्था किए गए हैं, ताकि रेलयात्री सुलभ व सुरक्षित सफर कर सके. भीड़ अधिक होने की स्थिति में अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया जायेगा. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक रमेश कुमार, डीसीआई संजय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय यादव सहित कई रेल अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है