पंच हुए साइबर ठगी के शिकार

स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट पंचायत स्थित रहीम टोला वार्ड 9 निवासी मो इलियास मदारी पिता मो इस्लाम साह साइबर ठगों की ठगी का शिकार हाे गये.

By Dipankar Shriwastaw | April 16, 2025 6:23 PM

पतरघट. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत पतरघट पंचायत स्थित रहीम टोला वार्ड 9 निवासी मो इलियास मदारी पिता मो इस्लाम साह साइबर ठगों की ठगी का शिकार हाे गये. पीड़ित ने बताया कि बीते शनिवार को वह अपनी पत्नी का इलाज करवा रहे थे. उनके मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया और बोला कि मैं पंचायती राज विभाग सहरसा से बोल रहा हूं. ग्राम कचहरी पंच पद का भत्ता राशि अब सरपंच के माध्यम से नहीं जाकर ऑनलाइन भेजा जाता है. पीड़ित के ग्राम कचहरी का पंच रहने के कारण पतरघट ग्राम कचहरी के कई पंचों का नाम लेकर ठग ने उन्हें भरोसा दिलाते कहा कि आपके खाते पर 9500 रुपये का राशि ट्रांसफर किया गया है. जो शो नहीं कर रहा है. उसके बाद अपना आईडी नंबर देते बोला ये नंबर डालकर देखे तो ट्रांसफर की गयी राशि शो करने लगेगा. बात करने के दौरान ही इनके एसबीआई एवं सेंट्रल बैंक के खाते से पांच बार में 78,123 रुपये की निकासी कर ली. निकासी का मैसेज गिरते ही उन्होंने अपने संबंधित बैंक में पता किया तो पता चला वह साइबर ठगी का शिकार हुआ है. साइबर ठग ने एक्सिस बैंक के खाता 924010045547432 जो किसी विकास कुमार गुप्ता के नाम पर है, उक्त राशि को ट्रांसफर किया है. जिसकी शिकायत पीड़ित ने साइबर क्राइम के टोल फ्री नंबर पर दर्ज करने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है