छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का परिजन ने किया विरोध तो फोड़ दिया सर

छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने का परिजन ने किया विरोध तो फोड़ दिया सर

By Prabhat Khabar | April 7, 2024 6:55 PM

सौरबाजार. थाना क्षेत्र के सहुरिया पश्चिमी पंचायत स्थित वार्ड 16 जागीर में घर से कोचिंग सेंटर पढ़ने जा रही 9वीं कक्षा की छात्रा के साथ गांव के ही मनबढू व दबंग युवकों ने उसको रोककर अश्लील हरकत करने एवं विरोध करने पर जबरन दुपट्टा खींचने का मामला प्रकाश में आया है. छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने की जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे छात्रा के परिजन को आरोपी युवक ने दर्जनों लोगों के साथ लाठी-डंडे से मारपीट कर सिर फोड़ गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी की स्थिति गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के जागीर वार्ड नंबर 15 निवासी सत्यनारायण पासवान के पुत्र सरलेश पासवान, दुर्गेश पासवान, महेंद्र पासवान, बाना पासवान, रंजीत पासवान व राजेश पासवान समेत 13 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. आवेदन में छात्रा के पिता ने बताया कि 13 वर्षीय पुत्री 9वीं के छात्रा अन्य दिनों की तरह शनिवार को दोपहर करीब 2 बजे अन्य छात्रा के साथ कोचिंग सेंटर पढ़ने जा रही थी. जिसको सर्वेश पासवान अपने घर के आगे रोक अश्लील बातें करने लगा. जिसका विरोध किया तो छात्रा को अन्य आरोपी के साथ सड़क पर जबरन दुपट्टा खींचकर छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहा था. जहां से भाग निकली पीड़ित ने सहेली के घर जाकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो सभी नामजद आरोपी ने लाठी डंडा से बेरहमी से मारपीट कर सिर फोड़ गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी शैलेंद्र पासवान, पवन पासवान, पूनम कुमारी के इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष के सर्वेश कुमार ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप बेबुनियाद है. बच्चे के विवाद में गलत साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर पीड़ित छात्रा के परिजनों ने आवेदन दिया है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. दोषी को बख्शा नहीं जायेगा.फोटो – सहरसा 31 व 32 – मारपीट में जख्मी छात्रा के परिजन

Next Article

Exit mobile version