आग से दो घर में रखी नगदी समेत लाखों की संपत्ति राख

दो बकरी, घर में रखा कपड़ा, अनाज समेत घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गयी.

By Dipankar Shriwastaw | October 23, 2025 7:03 PM

अलाव से अचानक लगी आग, बेटी की शादी के लिए रखा 2.40 लाख खाक सौरबाजार मवेशी के लिए मच्छर भगाने के उद्देश्य से लगाये अलाव से अचानक लगी आग से दो घरों में रखी नगदी समेत लाखों रूपए की संपत्ति राख हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 7 में बुधवार देर रात की है. पीड़ित उमेश यादव व परिवार के लोगों ने बताया कि पुत्री की शादी में खर्च करने के लिए 2 लाख 40 हजार रुपया जमा करके रखा था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया. उसके साथ ही दो बकरी, घर में रखा कपड़ा, अनाज समेत घरेलू उपयोग की सभी वस्तुएं पूरी तरह जलकर राख हो गयी. अब परिवार के लोग कैसे रहेंगे, क्या खायेंगे, इसकी चिंता सताने लगी है. पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष से उचित मुआवजा दिलाने की गुहार लगायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था. लेकिन सूचना पर पहुंची अग्निशामक की टीम और ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक आग ने दो घरों को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय मुखिया अरेंद्र यादव और पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है