आवासीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की हुई समीक्षा
आवासीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की हुई समीक्षा

नवहट्टा. प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने आवास सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की. यह बैठक प्रधानमंत्री आवास योजना तथा अन्य आवासीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा के लिए बुलाई गयी थी. बैठक के दौरान बीडीओ संतोष कुमार ने आवास सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ सही पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचना चाहिए. उन्होंने लंबित आवास निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने पर विशेष बल दिया. बीडीओ ने निर्देश दिया कि सभी आवास सहायक अपने-अपने पंचायतों में नियमित भ्रमण करें और योजनाओं की गुणवत्ता की निगरानी सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाये जाने पर संबंधित कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में आवास निर्माण की ऑनलाइन फीडिंग, फोटो अपलोड कार्य में पारदर्शिता बनाये रखने की अपील करते हुए सभी कार्य जनहित को ध्यान में रखते हुए निष्पक्ष रूप से करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है