24 की तैयारी, डीआरएम आज करेंगे निरीक्षण

24 की तैयारी, डीआरएम आज करेंगे निरीक्षण

By Dipankar Shriwastaw | April 8, 2025 5:58 PM

आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत सहरसा जंक्शन बनकर तैयार 10 अप्रैल को पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक कर सकते हैं निरीक्षण अमृत भारत स्टेशन और अमृत भारत ट्रेन सहरसा को एक साथ होगा समर्पित 24 अप्रैल को को प्रधानमंत्री और रेलमंत्री मधुबनी में कर सकते हैं रिमोट से उद्घाटन उद्घाटन को लेकर रेलवे की तैयारियां तेज सहरसा. आधुनिक सुविधाओं से लैस अमृत भारत स्टेशन सहरसा जंक्शन बनकर पूरी तरह से तैयार है. आगामी 24 अप्रैल को सहरसा जंक्शन का स्वरूप पूरी तरह से बदल जायेगा. नयी सुविधाओं के साथ अमृत भारत स्टेशन के साथ अमृत भारत ट्रेन पूर्ण रूप से शहर वासी को समर्पित होगा. सहरसावासी को एक साथ अमृत भारत की दो-दो सौगात मिलेगी. एक ओर जहां अमृत भारत का नया भवन बनकर तैयार है. वहींं दूसरी और सहरसा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृत भारत ट्रेन भी सहरसा जंक्शन को मिलेगी. 24 अप्रैल की तैयारी का जायजा लेने के लिए समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव बुधवार को सहरसा जंक्शन पहुंचेंगे. रेल सूत्र के मुताबिक डीआरएल सुबह 9 बजे समस्तीपुर से सहरसा जंक्शन के लिए रवाना होंगे. इस बीच सलोना और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर भी अमृत भारत योजना के तहत नये भवन का निरीक्षण करेंगे. सहरसा पहुंचने का समय ओपन टाइम बताया जा रहा है. रेल सूत्र की माने तो 24 अप्रैल को अमृत भारत स्टेशन सहरसा का उद्घाटन हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री 24 अप्रैल को मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान रिमोट से सहरसा में अमृत भारत स्टेशन और अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन एक साथ कर सकते हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक इसकी घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन 24 को उद्घाटन को लेकर पूरी तरह से तैयारी में रेलवे लग गयी है. पूर्व मध्य रेलवे का पहला स्टेशन बना सहरसा ऐसे तो देश भर में स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है. रेलवे सूत्र की मानें तो सहरसा जंक्शन रेलवे का पहला अमृत भारत स्टेशन है, जो बनकर पूरी तरह से तैयार है. नयी सुविधाओं के साथ सहरसा जंक्शन का कोना-कोना डिजिटल लाइट से लैस होगा. डेकोरेटेड लाइट, रंगीन फव्वारा, हेरिटेज लुक और एलईडी की रोशनी से सहरसा जंक्शन जंक्शन का कोना-कोना जगमगायेगा. सर्कुलेटिंग एरिया को पूरी तरह से डेकोरेटेड लाइट और आर्ट गैलरी से लैस किया जायेगा. यहां बता दें कि अमृत भारत स्टेशन के नये भवन को पहले ही रेलवे के गति शक्ति को हैंड ओवर कर दिया गया है. अब नये भवन का नया स्वरूप दिखने लगा है. कंस्ट्रक्शन विभाग के अधिकारियों की माने तो नया भवन बनकर तैयार हो गया है. सिर्फ सर्कुलेटिंग एरिया का कुछ काम बाकी है. 10 को रेल महा प्रबंधक कर सकते हैं निरीक्षण 24 अप्रैल को सहरसा में उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर ईसीआर के रेल महाप्रबंधक 10 अप्रैल को सहरसा जंक्शन आ सकते हैं. हालांकि खबर लिखे जाने तक आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की गयी थी. 15 तक वाशिंग पिट तक होगा क्लियर 15 अप्रैल तक सहरसा जंक्शन के वाशिंग पिट में विद्युतीकरण का काम पूरा हो जायेगा. जिससे अमृत भारत ट्रेन के मेंटेनेंस और रखरखाव में आसानी होगी. इधर अमृत भारत स्टेशन में नये भवन मे नेम प्लेट लगाने का शुरू हो गया है. यहां बता दें कि प्लेटफार्म नंबर एक पर अब सभी कार्यालय शिफ्ट होंगे. 24 तक पूर्ण रूप से होगा समर्पित यहां बता दें कि बीते 6 अगस्त 2023 को सहरसा जंक्शन सहित देश भर के कुल 109 स्टेशनों का पुर्नविकास के लिए नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्माण कार्य की नींव रखी थी. करीब 41 करोड़ की लागत से सहरसा जंक्शन का पुर्नविकास कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. पहले मार्च 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित था. हालांकि योजना पूरा होने में थोड़ी देरी आयी, अब 24 अप्रैल तक पूर्ण रूप से अमृत भारत स्टेशन शहरवासी को समर्पित कर दिया जायेगा. प्रारंभिक चरण में ऐसे ही तैयारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है