55 से अधिक मरीजों की हुई निशुल्क जांच, सात लोगों की हुई ईसीजी

दो वार्डों में चुनाव की हो रही तैयारी

By Dipankar Shriwastaw | April 15, 2025 6:18 PM

जयप्रकाश उद्यान में निंती कार्डियक केयर ने लगाया मॉर्निंग हेल्थ कैंप सहरसा . जयप्रकाश उद्यान में मंगलवार को निंती कार्डियक केयर की ओर मंगलवार को एक दिवसीय निशुल्क मॉर्निंग हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें 55 से अधिक मरीजों की जांच की गयी. शिविर में आने वाले मरीजों में सीओपीडी, मधुमेह, हृदय रोग व जोड़ों के दर्द की शिकायतें सबसे अधिक पायी गयी. इनमें हृदय से जुड़े रोगियों को विशेष सलाह दी गयी. कैंप के दौरान सात लोगों की ईसीजी भी की गयी. शिविर का संचालन डॉ संगीता की देखरेख में किया गया. इस आयोजन में नर्सिंग स्टाफ प्रियंका ने उनका सहयोग किया. मरीजों के बीपी, तापमान, वजन, एसपीओटू की जांच की गयी. इसके बाद निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श जैसी सेवाएं भी दी गयी. मौके पर डॉ संगीता ने कहा कि आजकल स्वस्थ रहना एक चुनौती बन गयी है. दौड़-भाग भरी लाइफस्टाइल में खुद पर जो ध्यान नहीं दे पाते, ऐसे लोगों के लिए ही निंती कार्डियक केयर की ओर से सुबह-सुबह ऐसे कैंप का आयोजन किया जा रहा है. नियमित जांच से बीमारियों का समय रहते पता चल सकता है. जिससे गंभीर स्थिति से बचा जा सकता है. संस्थान इस तरह के शिविरों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की. उन्होंने कहा कि ऐसे हेल्थ कैंप को बढ़ावा मिलना चाहिए. जिससे हमारा समाज स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है