टाउन एक व दो फीडर में आज रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

टाउन एक व दो फीडर में आज रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

By Dipankar Shriwastaw | September 19, 2025 6:31 PM

सहरसा . विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के तहत जिला प्रशासन द्वारा रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के लिए अतिक्रमण हटाया जाना है. जिसको लेकर विद्युत आपूर्ति 20 सितंबर शनिवार के सुबह 10:30 बजे से संध्या पांच बजे तक टाउन एक व टाउन दो फीडर में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. जानकारी देते सहायक अभियंता विद्युत सुशील कुमार सुधांशु ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बंद होने से पहले ही बिजली संबंधित अपना जरूरी काम निपटा लें. फीडर बाधित रहने से टाउन एक फीडर के शंकर चौक, दहलान चौक, महावीर चौक व कपड़ा पट्टी व टाउन दो फीडर से पूरब बाजार, प्रशांत सिनेमा रोड, मीरा सिनेमा रोड, राईस मिल कैंपस एवं कायस्थ टोला में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा. दो दिवसीय अभाविप उत्तर बिहार प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक आज से, छह सत्रों में होगी विस्तृत चर्चा सहरसा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारी परिषद की बैठक का आयोजन शनिवार से किया जाएगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लगे अभाविप के प्रदेश सह मंत्री मनीष चौपाल ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार का दो दिवसीय प्रांत कार्यकारी परिषद बैठक शनिवार को संध्या चार बजे से प्रारंभ होकर रविवार संध्या चार बजे तक चलेगी. बैठक में छह सत्रों में समसामयिक विषयों के साथ शिक्षा, सामाजिक, राजनीतिक एवं आर्थिक विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी. विद्यार्थी परिषद के वर्ष भर की गतिविधियों व आने वाले समय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत चर्चा होगी. बैठक में विशेष रूप से क्षेत्रीय संगठन मंत्री यज्ञवल्क शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजनी श्रीवास्तव, प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, प्रदेश संगठन मंत्री राकेश मौर्य के साथ उत्तर बिहार के तीन सौ कार्यकर्ता शामिल होकर आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे. बैठक में जिला सहसंयोजक, संयोजक, जिला प्रमुख, विभाग संयोजक, सहसंयोजक, विभाग प्रमुख, सभी आयाम, कार्य एवं गतिविधि के प्रमुख, संयोजक, प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ता भाग लेंगे. वहीं अभाविप जिला संयोजक शिवम शांडिल्य ने कहा कि वर्ष में दो बार प्रदेश कार्यकारी परिषद बैठक का आयोजन किया जाता है. इस बार यह बैठक सहरसा के ग्रैंड विजय रिसोर्ट में आयोजित किया जा रहा है. शिक्षा प्रेमी के साथ विद्यार्थी परिषद में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं द्वारा इस विषय पर गहन चर्चा होगी. समकालीन अभियान के तहत 8 वारंटी गिरफ्तार, भेजा गया जेल सलखुआ . अपराध नियंत्रण और सुरक्षा सहित विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए गए समकालीन अभियान के तहत सलखुआ थाना पुलिस द्वारा कांडों में फरार चल रहे 8 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष संजना कुमारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोबारकपुर से नीतीश कुमार, देवकीनंदन यादव जो सलखुआ थाना कांड संख्या 33/25 का वारंटी है. कोपरिया से 160/24 के वारंटी अमित कुमार यादव, दिनेश यादव एवं प्रकाश यादव, वहीं चौराहों गांव से नालसी बाद संख्या 637 सी/19 के फरार वारंटी विजेन यादव, श्यामदेव यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया. उन्होंने बताया कि समकालीन अभियान के तहत सभी थाना पुलिस द्वारा वाहन जांच अभियान चलाकर वाहनों के कागजात, हेलमेट और डिक्की की जांच की गयी. जिसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया. पंचायत स्तरीय कमिटी का गठन महिषी. क्षेत्र के कुंदह स्थित मदरसा जमीलुल उलूम में कोसी पीड़ित संघर्ष मोर्चा के बैनर तले पंचायत स्तरीय संघर्ष समिति का गठन हुआ. मोर्चा संयोजक अनवार आलम की उपस्थिति व पूर्व मुखिया राजेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में संचालित बैठक में सर्व सम्मति से राजेंद्र शर्मा को अध्यक्ष, सकेन सादा को सचिव, रोहित मुखिया को कोषाध्यक्ष, सरपंच हीरालाल राम को महासचिव, पुलेंद्र दास को उपाध्यक्ष, रौशन यादव को मीडिया प्रभारी व मोहन मिस्त्री को उप सचिव मनोनीत किया गया. वरीय नागरिक देव नंदन राय को संरक्षक बनाया गया. संयोजक अनवार आलम ने बताया कि नेपाल सीमा क्षेत्र से खगड़िया तक कोसी के बीच बसे सभी पंचायतों में समिति का गठन कर संवैधानिक तरीके से कोसी पीड़ित लोगों के हक हकूक में संघर्ष तेज किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है