चुनाव को ले पुलिस की सख्ती, 350 पर निरोधात्मक कार्रवाई
आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है.
बनमा ईटहरी. आगामी छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनमा ईटहरी पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी है. अब तक 350 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है, जबकि पांच व्यक्तियों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है. थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी के नेतृत्व में पुलिस थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में लगातार छापेमारी और निगरानी अभियान चला रही है. यह कार्रवाई उन व्यक्तियों के खिलाफ की जा रही है, जो चुनावी माहौल को बिगाड़ने या मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर सकते हैं. सभी चिह्नित व्यक्तियों से पीआर बांड भरवाया जा रहा है, ताकि मतदान प्रक्रिया के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो. पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना और मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण प्रदान करना है. पुलिस लगातार क्षेत्र में गश्त बढ़ा रही है और संभावित उपद्रवियों पर कड़ी नजर रख रही है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की पहचान कर वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जायेंगे. स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की गयी है. थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने वालों को किसी भी परिस्थिति में बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस प्रशासन का लक्ष्य बनमा ईटहरी क्षेत्र में मतदान को पूरी तरह से निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना है. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और संभावित उपद्रवियों की पहचान कर उनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है. पुलिस की इस सख्ती से स्थानीय लोगों में भी यह भरोसा बढ़ा है कि इस बार चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
