लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन

लूट की घटना का पुलिस ने किया सफल उद्भेदन

By DEEPAK KUMAR | December 12, 2025 12:08 AM

3 दिसंबर की रात डीबी रोड में हुई थी लूट के दौरान चाकू व गोली मारने की घटना सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के डीबी रोड में 3 दिसंबर की रात हुई लूट की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर की रात करीब एक बजे सुपौल जिले के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर निवासी कार्तिक प्रसाद निराला सहरसा रेलवे स्टेशन से शिवपुरी ढाला की ओर पैदल जा रहे थे. जैसे ही वे डीबी रोड स्थित आलोक पनीर मिष्ठान के समीप पहुंचे तो तीन अज्ञात युवकों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट मचाने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने पहले चाकू से वार कर उन्हें जख्मी किया. उसके बाद कट्टा सटाकर उनका बैग और मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जहां गठित टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों का सुराग निकाला. जिसमें जांच के क्रम में रिफ्यूजी कॉलोनी वार्ड नंबर 41 निवासी श्याम मलिक को फिटनेस क्लब जिम के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय उसके पास से पीड़ित का लूटा हुआ पिट्ठू बैग व अन्य महत्वपूर्ण कागजात बरामद किया गया. वहीं पूछताछ में श्याम मलिक ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की. जहां उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कट्टा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया. साथ ही लूटे गये बैग से वादी का आधार कार्ड, पैन कार्ड, एलआईसी रसीद, कंपनी का आईडी कार्ड, जल संसाधन विभाग का पहचान पत्र, निर्वाचन कार्ड, एसबीआई पासबुक, चेकबुक, कपड़े और अन्य सामान बरामद किया गया है. वहीं उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अन्य अपराधियों की पहचान भी कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. वहीं पुलिस टीम में पुनि सह थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि मुकेश कुमार, पुअनि जितेंद्र कुमार, जिला आसूचना इकाई के पदाधिकारी व कर्मी सहित सदर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. फोटो – सहरसा 20 – प्रेसवार्ता कर जानकारी देते साइबर डीएसपी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है