सलखुआ थाना पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
सहरसा. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक सहरसा के निर्देश पर जिले में अवैध आग्नेयास्त्रों एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सलखुआ थाना पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. प्रेसवार्ता में जानकारी देते साइबर डीएसपी अजित कुमार ने बताया कि बहुअरवा भरना गांव के समीप से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि 12 अक्तूबर को सलखुआ थाना के पुअनि सुधीर कुमार को थानाध्यक्ष के माध्यम से गुप्त सूचना मिली कि बहुअरवा पंचखुटिया निवासी प्रवीण कुमार पिता प्रमोद सिंह अवैध हथियार के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम जब बहुअरवा भरना स्थित एक किराना दुकान के पास पहुंची तो देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक तेजी से वहां आ रहा है. पुलिस टीम को देखते ही दोनों बाइक मोड़कर भागने की कोशिश की. लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें मौके पर ही दबोच लिया. पूछताछ में दोनों की पहचान प्रवीण कुमार पिता प्रमोद सिंह निवासी बहुअरवा थाना सलखुआ व जीवन कुमार पिता अशोक सिंह निवासी बहुअरवा थाना सलखुआ के रूप में हुई. तलाशी के दौरान प्रवीण कुमार के पास से एक देशी पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. साइबर डीएसपी ने बताया कि प्रवीण कुमार का अपराधिक इतिहास है. पूर्व में भी सलखुआ थाना में कई मामला दर्ज है. टीम में पुअनि सह थानाध्यक्ष संजना कुमारी, पुअनि सुधीर कुमार, परिपुअनि दीपक कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
