लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं, योजनाएं व उनके कानूनी अधिकारों की दी जानकारी

जिला विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को लेकर जागरूकता व कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 17, 2025 5:53 PM

स्वास्थ्य कवरेज को लेकर जागरूकता व कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

सोनवर्षाराज. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में बुधवार को जिला विधि सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को लेकर जागरूकता व कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीडीओ अमित आनंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के तहत आम नागरिकों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, सरकारी योजनाओं एवं उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गयी. बीडीओ अमित आनंद ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा एवं कानूनी जागरूकता को बढ़ावा देना है. वहीं उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना आवश्यक है. इस दौरान जिला विधि सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सहायता, परामर्श एवं न्याय तक पहुंच की प्रक्रिया पर भी विस्तार से चर्चा की गयी. मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत अधिकार मित्र अर्जुन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार, सीडीपीओ प्रभा रानी सहित विभिन्न पंचायत के सरपंच, ग्राम कचहरी सचिव, न्यायमित्र व अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है