नया बाजार में श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के ओपीडी का हुआ शुभारंभ

श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल की तरफ से नगर निगम क्षेत्र के नया बाजार में एक ओपीडी यूनिट का शुभारंभ किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | October 15, 2025 6:41 PM

सहरसा. आम आदमी को स्वास्थ्य सुविधा सुलभ हो इसको ध्यान में रखते बुधवार को श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल की तरफ से नगर निगम क्षेत्र के नया बाजार में एक ओपीडी यूनिट का शुभारंभ किया गया. जिसका फीता काट कर श्री नारायण मेडिकल कॉलेज के संस्थापक आरके सिंह एवं डॉ प्रो हेमा चौधरी ने शुभारंभ किया. इस ओपीडी में दिन के नौ बजे से शाम के 1:30 तक डॉ ईमा चौधरी मरीज को सहायता पहुंचाएगी एवं उसका समुचित इलाज कर उसको भला चंगा करने का प्रयास करेगी. यह व्यवस्था आम आदमी को देखते की गयी है. जो श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल आने में असमर्थ है, उसका इलाज नया बाजार में ही किया जायेगा. मालूम हो कि ईमा चौधरी देश के विख्यात चिकित्सक हैं, जो चेस्ट एंड टीवी के लिए ख्याति प्राप्त की है. दिल्ली के सबसे बड़े हॉस्पिटल एम्स में कार्यरत रही एवं अब श्री नारायण मेडिकल कॉलेज सहरसा में कार्यरत हैं. यहां के आम अवाम को स्वस्थ सुंदर एवं सुरक्षित जीवन जीने के लिए अपना सेवा दे रही हैं. इस मौके पर संस्थान के सेंटर हेड एसएन झा, अतुल पासवान, रंजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है