सहानुभूति़, सेवाभाव और संवेदनशील व्यवहार के साथ इलाज करने वाला ही कुशल चिकित्सक

सहानुभूति़, सेवाभाव और संवेदनशील व्यवहार के साथ इलाज करने वाला ही कुशल चिकित्सक

By Dipankar Shriwastaw | November 22, 2025 6:16 PM

लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को मिला प्रमाण पत्र कुलपति सहित अन्य अतिथियों ने छात्रों का बढ़ाया उत्साह सौरबाजार . नगर निगम के बैजनाथपुर स्थित लार्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में शनिवार को सत्र 2019 -2024 के एमबीबीएस उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिमलेन्दु शेखर झा ने मौजूद छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सा सेवा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. इसे सिर्फ पेशा की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए बल्कि नैतिक मूल्यों और मानवता दिखाते हुए अपने आदर्श मूल्यों को भी बरकरार रखना चाहिए. संस्थान की अध्यक्ष डॉ कल्याणी सिंह ने कहा कि चिकित्सकों को मरीजों के साथ सहानुभूति, सेवा भाव और संवेदनशील व्यवहार अपनाने का प्रयास करना चाहिए, तब हीं वे कुशल चिकित्सक कहलायेंगे. संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ शुभम कुमार ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए सेवाभाव के साथ लोगों को चिकित्सीय परामर्श देने की बात कही. काॅलेज के प्राचार्य डॉ अजय कुमार राय ने काॅलेज की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां के छात्र-छात्राओं का चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन रहता है. साथ ही यह संस्था लगातार आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों का इलाज करने में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है. इस मौके पर लगभग 84 छात्र-छात्राओं को एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी होने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने इस मेडिकल कॉलेज अस्पताल के संस्थापक स्वर्गीय पीके सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनके प्रयास से कोसी-सीमांचल क्षेत्र के इस पिछड़े इलाके में इस पहले मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में नींव रखकर बहुत बड़ा योगदान दिया है. खासकर सहरसा के लोगों के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. इससे पहले कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बीएनएमयू मधेपुरा के कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा, अध्यक्ष डॉ कल्याणी सिंह, निदेशक डॉ शुभम कुमार, प्राचार्य डॉ अजय कुमार राय के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. डॉ अमित कुमार के संचालन में सम्मान समारोह को अतिथियों के अतिरिक्त तरणजीत सिंह, हरजीत सिंह, संतोष रमण, दिवाकर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है