देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

देसी शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | October 12, 2025 6:55 PM

सहरसा . सोनवर्षा कचहरी थाना पुलिस ने शनिवार को अमरपुर गांव से देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष के निर्देश पर सअनि राहुल कुमार सशस्त्र बल के साथ संध्या गश्ती पर थे. इस दौरान गुप्त सूचना पर अमरपुर वार्ड नंबर तीन में छापेमारी की. जहां पुलिस को देखकर एक व्यक्ति पीले रंग का गैलन लेकर भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया व पूछताछ में उसने अपना नाम ललन महतो, पिता स्व. कमल महतो निवासी अमरपुर बताया. तलाशी में उसके पास से लगभग चार लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. 22.67 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार सहरसा . सुखासन रणखेत चौक के पास शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर युवक को 22.67 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार करने के मामले में सदर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान छोटू कुमार उर्फ रणवीर कुमार पिता कारी यादव निवासी बैजनाथपट्टी वार्ड नंबर चखर के रूप में हुई है. पुअनि प्रियंका कुमारी चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष के निर्देश पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सशस्त्र बलों के साथ अंचलाधिकारी सत्तरकटैया शिखा सिंह दंडाधिकारी के रूप में मौजूद थी. तलाशी के दौरान युवक के हाफ पैंट की जेब से स्मैक से भरी पांच पुड़िया बरामद की गयी. जिसका वजन 22.67 ग्राम पाया गया. साथ ही उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अमरेश कुमार पिता सदानंद यादव निवासी बैजनाथपट्टी के कहने पर विशनपुर पेट्रोल पंप के पास से स्मैक लाता है व रणखेत चौक पर बेचता था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत छोटू कुमार उर्फ रणवीर कुमार एवं अमरेश कुमार सहित अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. …………………………………………………………………….. जीएनएम स्कूल से पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा लापता, पति के आवेदन पर मामला दर्ज सहरसा सदर थाना क्षेत्र के जीएनएम स्कूल से पढ़ाई कर रही 20 वर्षीय छात्रा के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता छात्रा मुस्कान कुमारी के पति बेगुसराय बरियारपुर निवासी मुकेश कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर बरामदगी की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में पीड़ित ने बताया कि जीएनएम स्कूल में पढ़ाई कर रही मुस्कान कुमारी पिछले दो दिनों से लापता है. 10 अक्टूबर की रात लगभग 10 बजे फोन से मुस्कान से बात हुई थी. उसने बताया कि वह हॉस्टल में है. इसके बाद अचानक कॉल कट गया एवं फोन बंद हो गया. अगले दिन कॉलेज पहुंचने पर जानकारी मिली कि मुस्कान ने दोपहर करीब एक बजे घर जाने के लिए आवेदन देकर हॉस्टल छोड़ा था. तब से उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है. सदर पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………… दो लीटर देसी चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार सहरसा सोनवर्षा कचहरी थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव में पुलिस द्वारा छापेमारी कर देसी चुलाई शराब बरामद की गयी है. पुअनि संदीप कुमार राम ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर चलाए गये अभियान के दौरान खड़गपुर वार्ड नंबर 13 निवासी भरत चौधरी को दो लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान उसके घर से दो लीटर देसी शराब हरे रंग की बोतल में बरामद हुई है. पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि चुलाई शराब बिक्री के लिए रखी गयी थी. बिहार मद्यनिषेध कानून के तहत पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. …………………………………………………………………………… छापेमारी में देसी चुलाई शराब बरामद, आरोपी फरार नवहट्टा. सीएपीएफ के सहयोग से नया नगर संथाली टोला एवं रामनगर भरना संथाली टोला में रविवार को पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया. यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने लगभग आठ सौ लीटर देसी चुलाई शराब बनाने में उपयोग किये जाने वाले कच्चे माल, महुआ, बर्तन, ड्रम एवं अन्य उपकरणों को बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया. इसी क्रम में रामनगर भरना टोला निवासी संजय कुमार पिता कैलाश हेंब्रम के घर से करीब 40 लीटर तैयार देसी चुलाई शराब बरामद की गयी. हालांकि छापेमारी के दौरान आरोपी पुलिस को देखकर फरार हो गया. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा एवं किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. फोटो – सहरसा 15 – छापेमारी करती पुलिस बल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है