सीसीए के तहत एक और गिरफ्तार
सीसीए के तहत एक और गिरफ्तार
सहरसा. जिला पुलिस ने बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम सीसीए की धारा 11 के तहत कनेरिया थाना, कठडुमर निवासी संतोष यादव, पिता उमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. संतोष यादव के विरुद्ध पूर्व में धारा 3(3) के अंतर्गत कार्रवाई की गयी थी और उन्हें मधुबनी जिला के सदर थाना में प्रतिदिन उपस्थित होकर हस्ताक्षर दर्ज करने का आदेश दिया गया था. पुलिस के अनुसार संतोष यादव ने आदेश का पालन नहीं किया व जांच के दौरान अनुपस्थित पाया गया. जिला दंडाधिकारी ने आदेश उल्लंघन को गंभीर मानते हुए संतोष यादव को सहरसा जेल में निरुद्ध करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने जिले के सभी थाना अध्यक्ष व पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई की गयी है. उनके आदेश उल्लंघन की स्थिति में तत्क्षण गिरफ्तारी करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
