रेल संपत्ति चोरी करता एक गिरफ्तार

रेल संपत्ति चोरी करता एक गिरफ्तार

By Dipankar Shriwastaw | December 27, 2025 6:23 PM

आरपीएफ की सतर्कता से बड़ी वारदात टली सहरसा. सहरसा रेलवे यार्ड क्षेत्र में रेलवे सुरक्षा बल ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई में रेल संपत्ति चोरी करते एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से रेलवे ट्रैक में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण उपकरण बरामद किए गये हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार के निर्देश पर उप निरीक्षक सुजीत कुमार मिश्र के नेतृत्व में आरपीएफ टीम सहरसा रेलवे यार्ड क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की निगरानी में लगे थे. इसी दौरान एमजी लोको शेड की ओर एक संदिग्ध व्यक्ति कंधे पर बोरी लेकर दक्षिण दिशा में जाते दिखाई दिया. शक होने पर जब आरपीएफ कर्मी उसकी ओर बढ़े तो वह व्यक्ति आहट पाकर बोरी फेंककर भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मुकुल कुमार उम्र 22 वर्ष, पिता कल्लू राउत, निवासी बटराहा अन्नपूर्णा मंदिर के पास, वार्ड संख्या 27, सहरसा का निवासी बताया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह रेलवे स्टोर से रेल लाइन में लगने वाले सामान चुराकर किसी फेरीवाले के माध्यम से बेचने की फिराक में था. बोरी की तलाशी लेने पर 10 पेंड्रोल क्लिप और एक फिश प्लेट बरामद किया गया. वैध कागजात की मांग करने पर अभियुक्त कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका. बरामद चोरी की रेल संपत्ति की अनुमानित कीमत करीब 3500 रुपये आंकी गयी. आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर खगड़िया रेलवे न्यायालय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है