हत्या कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार
हत्या कांड का एक अभियुक्त गिरफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर .बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा में एक 16 वर्षीय लड़की की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त एकपरहा निवासी पमपम झा के पुत्र विष्णु कुमार को गिरफ्तार किया गया.जानकारी मुताबिक बीते पांच अक्टूबर को तरियामा वार्ड नंबर 4 निवासी इंटर की छात्रा की मौत हो गई थी.परिजनों के मुताबिक वह पिछले कुछ महीनों से सिमरी बख्तियारपुर के सैनी टोला नेपाल रोड स्थित कुशल युवा केंद्र में कंप्यूटर कोर्स कर रही थी.पांच अक्टूबर की दोपहर करीब दो बजे वह क्लास के लिए घर से निकली थी, लेकिन एक घंटे बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि वह अस्पताल में भर्ती है.पिता ने बताया कि दोपहर करीब तीन बजे एक युवक ने उनकी बेटी के मोबाइल से फोन कर कहा कि वह गंभीर रूप से बीमार है और अस्पताल में भर्ती है.वे तत्काल परिजनों के साथ सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी बेटी बेहोश अवस्था में पड़ी थी.डॉक्टरों ने बताया था कि यह जहर खाने का मामला है.गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल सहरसा रेफर किया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया.इसके बाद निजी अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई थी.जिसके बाद मृतका के पिता ने बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करा कहा कि कुशल युवा केंद्र के एक कर्मी पमपम झा के पुत्र विष्णु झा ने उनकी बेटी को जहर पीला कर हत्या कर दी.इस संबंध में बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
