राजभवन के निर्देश पर एनसीसी कैडेट्स की विशेष परीक्षा होगी

राजभवन के निर्देश पर एनसीसी कैडेट्स की विशेष परीक्षा होगी

By Dipankar Shriwastaw | December 20, 2025 4:52 PM

सहरसा. एनसीसी कैडेट के लिए राजभवन ने विशेष परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी विश्वविद्यालय को निर्देशित किया है. इसको लेकर मेजर डॉ गौतम कुमार ने कुलाधिपति के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि बिहार झारखंड कंटीजेंट के जो एनसीसी कैडेट्स गणतंत्र दिवस पर परेड के लिए चयनित होते हैं उन्हें लंबी अवधि तक कैंप में प्रशिक्षण के लिए रहना पड़ता हैं. ऐसी स्थिति में उनकी पढ़ाई लिखाई बाधित होती है व विश्वविद्यालय द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में वह अक्सर कैंप में होने के कारण चूक जाते हैं या काफी मानसिक दबाव में परीक्षा देते हैं. जिससे कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त करने की वजह से उनका प्रशिक्षण का गुणवत्ता व परीक्षा दोनों प्रभावित होता था. एक तरफ उनके लिए राष्ट्रीय कर्तव्य तो दूसरी तरफ उनके लिए उनका व्यक्तिगत एकेडमिक भविष्य होता है. काफी लंबे समय से उन्होंने इस मुद्दे को लेकर राजभवन को कई बार पत्राचार किया था. कई बार उनके द्वारा कुलाधिपति को इस विषय को लेकर मांग पत्र दिया गया था. मेजर डॉ गौतम कुमार ने इस संदर्भ में यूजीसी के द्वारा वर्ष 2016 एवं 2021 में भेजे गये दिशा निर्देशों के अनुपालन की जिक्र की थी. अभी कुछ दिन पूर्व ही बरौनी में चल रहे कैंप के दौरान बिहार के सभी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उनसे अनुरोध किया था. जिसके बाद सिंडिकेट सदस्य होने के नाते उन्होंने तुरंत इस विषय को लेकर राजभवन को अवगत कराया. साथ ही उन्होंने राज्यभर के अधिकारियों से मुलाकात कर इस विषय की गंभीरता को बताया. इसके तुरंत बाद राजभवन ने मेजर डॉ गौतम कुमार के ज्ञापन की आलोक में दिशा निर्देश जारी किया. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के कारण बिहार के कई एनसीसी कैडेट की समस्याएं खत्म हो जाएगी. साथ ही उनका प्रदर्शन भी बेहतर हो सकेगा. इस बाबत गौतम कुमार ने कुलाधिपति एवं समस्त राजभवन के अधिकारियों का हजारों कैडेट्स की तरफ से धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है