पोखर में डूबने से वृद्ध की मौत

पोखर में डूबने से वृद्ध की मौत

By Dipankar Shriwastaw | December 27, 2025 5:52 PM

रात में भोज खाने निकला था घर से, सुबह पोखर में मिला शव सोनवर्षाराज . थाना क्षेत्र के जलसीमा गांव में पोखर में डूबने से 80 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार विराटपुर पंचायत के जलसीमा गांव निवासी दयानंद गिरी बीते शुक्रवार की रात गांव में ही आयोजित एक कार्यक्रम में भोज खाने निकला था. जो घर वापस नहीं लौटा. शनिवार की सुबह शौच करने गये ग्रामीणों की नजर पानी में डूबे पड़े दयानंद गिरी पर पड़ी. जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से वृद्ध का शव पानी से बाहर निकाला गया. घटना को लेकर आशंका जतायी जा रही है कि भोज खाने जाने के दौरान पैर फिसल जाने से पोखर में डूबने से उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को जब्त कर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गयी. थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इधर वृद्ध की मौत पर सांसद प्रतिनिधि रतन कुमार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि मो हसीर उद्दीन, सरपंच प्रतिनिधि दीपक ठाकुर, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण सिंह, अशोक यादव, कारु सिंह, मिथिलेश ठाकुर समैत अन्य लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है