नगर निगम के वार्ड 19 व नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ में उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू

नगर निगम के वार्ड 19 व नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ में उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू

By Dipankar Shriwastaw | May 29, 2025 6:38 PM

दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन पर्चा, चुनाव 28 को सहरसा. नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 19 व नगर पंचायत सोनबरसा के वार्ड आठ के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर बुधवार से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. नगर पंचायत सोनवर्षा के वार्ड आठ के वार्ड पार्षद पद के लिए अनुमंडल कार्यालय सदर में नामांकन काउंटर बनाया गया है. जबकि नगर निगम के वार्ड 19 के उप चुनाव के लिए उप विकास आयुक्त कार्यालय परिसर में नाम निर्देशन काउंटर बनाया गया है. नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन तक सिर्फ सोनवर्षा नगर पंचायत के लिए एक एनआर रसीद काटा है. जबकि प्रत्याशियों ने अभी तक नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. उपचुनाव के लिए नामांकन पांच जून तक लिया जायेगा. जबकि समीक्षा छह जून को व अभ्यर्थिता वापसी 10 जून से 12 जून तक ली जा सकेगी. अभ्यर्थिता वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 13 जून को होगा एवं उसी दिन प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिया जायेगा. जबकि मतदान 28 जून को होगा एवं मतगणना 30 जून को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. सदर एसडीओ श्रेयांस कुमार तिवारी ने बताया कि सदर अनुमंडल कार्यालय में सोनवर्षा नगर पंचायत के वार्ड आठ के लिए हो रहे उप चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसके लिए बनाये गये काउंटर पर कर्मियों की तैनाती की गयी है. लेकिन अब तक एक भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. नामांकन पांच जून तक होगा. वहीं उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला ने बताया कि नगर निगम के वार्ड 19 के उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू है. लेकिन दूसरे दिन तक एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है