सहरसा जंक्शन से विदेशी शराब बरामद

चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अशांति या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं

By Dipankar Shriwastaw | October 21, 2025 6:36 PM

सहरसा. सहरसा जंक्शन से रेलवे सुरक्षा बल ने विदेशी शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को पोस्ट कमांडर सहरसा धनंजय कुमार, डीओ संतोष कुमार सुमन सहरसा स्टेशन चेकिंग व गश्त करते हुए यार्ड में गये. जहां ऑन ड्यूटी स्टाफ वृजेंदर कुमार सहित स्टाफ मोहित कुमार सिंह के अलावा जीआरपी अधिकारी अवर निरीक्षक दिलीप कुमार एवं राजेश कुमार गश्त करते हुए जा रहे थे. इसी बीच प्लेटफार्म संख्या 01 के दक्षिण छोर पर एक ब्लू रंग का झोला लावारिस हालत में दिखा. उक्त बैग के बारे में वहां मौजूद यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी उक्त बैग के बारे में कुछ भी नही बताया. बाद में बैग को गवाहों के समक्ष वहीं पर खोल कर चेक करने पर बैग से कुल 09 अदद ब्लेंडर प्राइड विदेशी शराब की बोतल बरामद की गयी. जिसकी मात्रा 750 मिली लीटर प्रति बोतल व कीमत 1597 रुपये प्रति बोतल आंकी गयी. राजकीय रेल पुलिस के अवर निरीक्षक द्वारा उक्त बरामद शराब को जब्त करते सभी आवश्यक कार्यवाही करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए शराब को अपने साथ ले गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है