हर मोर्चे पर विफल है नीतीश मोदी सरकारः तारानंद सादा
हर मोर्चे पर विफल है नीतीश मोदी सरकारः तारानंद सादा
विधानसभा चुनाव को लेकर जिला कांग्रेस की हुई बैठक सहरसा. कांग्रेस जिला कार्यालय में सोमवार को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ व बीएलए टू को नये सिरे से मजबूत करने के लिए पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्त्ताओं की बैठक जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में मौजूद वरीय नेता डॉ तारानंद सादा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में ताकत झोकनें की अपील करते कहा कि नीतीश, मोदी की सरकार हर मोर्चे पर विफल है. जनता के ज्वलंत मुद्दे मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महिलाओं की सुरक्षा, बढ़ते अपराध से किनारा कर झूठ, प्रंपच, जुमलेबाजी के सहारे लोगों को बरगलाने में लगी है. वोट चोरी, जुमलेबाजी, धार्मिक उन्माद के सहारे सत्ता पर काबिज होने की सच्चाई बिहार की जनता समझने लगी है. मोदी जी का गुजरात मॉडल बिहार में नहीं चलने वाला है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि नवरात्रि के अवसर पर नीतीश-मोदी को सत्ता से उखाड़ने का संकल्प लें. डॉ सादा ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो एटम बम व हाइड्रोजन बम फोड़ा है, उसकी गूंज बिहार ही नहीं पूरे देश में फैली है. कांग्रेस बिहार में हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ की तरह वोट चोरी नहीं होने देगी. उन्होंने हर बूथ पर कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता को सजग रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि अमेरिका की वीजा नीति ने भारतीयों के पैर बांध दिये हैं. अमेरिका में रह रहे भारतीय असमंजस की स्थिति में फंसे है एवं सरकार मौन है. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेसजनों को बूथों पर मुस्तदी पर काम करने, कांग्रेस के कार्यक्रम को पूरा करने एवं बीएलए टू की नियुक्ति करने की अपील प्रखंड प्रभारी व प्रखंड अध्यक्ष से की. बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि राम सागर पांडेय, वरीय उपाध्यक्ष कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, बद्री प्रसाद यादव, आशीष कुमार, बेचन पासवान, अशोक राम, बैधनाथ झा, आदित्य कुमार, बीरेंद्र पासवान, पंकज कुमार सिंह, सुमन कुमार राय पटेल, रमेश मल्लिक, वीरेंद्र सादा, मंजीत राम, कपिलदेव सादा, बिपिन कुमार, आशुतोष झा सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
