शून्य से तीन माह आयु वर्ग की नवजात कन्या व उनकी माताएं हुई सम्मानित
शून्य से तीन माह आयु वर्ग की नवजात कन्या व उनकी माताएं हुई सम्मानित
विश्व बाल दिवस पर नवजात कन्याओं व उनकी माताओं को किया गया सम्मानित सहरसा. 17 से 20 नवंबर तक मनाये जा रहे विश्व बाल दिवस के उपलक्ष्य में महिला व बाल विकास निगम द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 115, गढ़िया पूर्वी बालहापट्टी कहरा ग्रामीण में नवजात कन्याओं व उनकी माताओं को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत शून्य से तीन माह आयु वर्ग की नवजात कन्याओं एवं उनकी माताओं को जिला परियोजना प्रबंधक महिला बाल विकास निगम काजल चौरसिया ने सम्मानित किया. उन्हें सम्मान स्वरूप फल सहित फलों की टोकरी व फलों का पौधा प्रदान किया. इसका उद्देश्य नवजात बालिकाओं के प्रति सम्मान, पोषण जागरूकता एवं पर्यावरण संरक्षण के संदेश को एक साथ मजबूत करना था. महिला एवं बाल विकास निगम के जिला मिशन समन्वयक राजा बाबू ने बताया कि बालिका जन्म को सम्मान देना, पोषण स्तर में सुधार लाना एवं माताओं को जागरूक करना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य है. इस तरह के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं एवं बालिकाओं के प्रति दृष्टिकोण में बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. कार्यक्रम में स्थानीय आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, माताओं एवं समुदाय की महिलाओं की सक्रिय मौजूदगी रही. सभी ने बालिका सशक्तिकरण एवं पोषण सुधार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम में लेखा सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सेविका, सहायिका मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
