नवकांत मिस्टर फ्रेशर व जीनत को मिस फ्रेशर का मिला ताज
नवकांत मिस्टर फ्रेशर व जीनत को मिस फ्रेशर का मिला ताज
रामचंद्र विद्यापीठ में फ्रेशर पार्टी का हुआ आयोजन सोनवर्षा राज. सोनवर्षाराज नगर पंचायत स्थित रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. कई चरणों में आयोजित कार्यक्रम में नृत्य, संगीत व नाटक के साथ-साथ मनमोहक गेम का प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर नवकांत मंडल को मिस्टर फ्रेशर एवं जीनत परवीन को मिस फ्रेशर के लिए चुना गया. यह आयोजन महाविद्यालय के सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा आयोजित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन पटना सह महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन, कॉलेज की निदेशिका सह भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की सीनेट सदस्या मनीषा रंजन, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजन कुमार सिंह ईस्ट एन वेस्ट फाउंडेशन के जन संपर्क पदाधिकारी अभय मनोज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर चेयरमैन डॉ रजनीश रंजन ने छात्र-छात्राओं को कॉलेज जीवन में मेहनत, अनुशासन व सकारात्मक सोच अपनाने पर विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा इस तरह का आयोजन महाविद्यालय में अच्छी परंपरा की शुरुआत है. उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते मेडिकल के समाज सेवा में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया. निदेशिका मनीषा रंजन ने महाविद्यालय के नए छात्र-छात्राओं को अकादमिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया एवं सभी को शुभकामनाएं दी. मौके पर प्राचार्य डॉ राजन कुमार ने कार्यक्रम की प्रसंशा करते सभी को एकेडमिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भागीदारी निभाने की बात पर जोर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
