नगर निगम सेटेलाइट सिटी के रूप में होगा विकसित, मिली सैद्धांतिक सहमति
बिहार को व्यवस्थित एवं विकसित करने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों को सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा.
योजनाबद्ध विकास, जल निकासी, यातायात व कचरा प्रबंधन जैसी योजनाओं पर होगा विशेष ध्यान
सहरसा. बिहार को व्यवस्थित एवं विकसित करने के लिए बिहार के अलग-अलग जिलों को सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित किया जायेगा. जिसमें नगर निगम सहरसा भी शामिल है. विभाग द्वारा इसकी सहमति दे दी गयी है. इन टाउनशिप में सड़कें, पार्क, खेल मैदान, सामुदायिक केंद्र जैसी सुविधाओं मिलेगी. विभाग द्वारा इस पर सहमति दे दी गयी है. इस योजना के तहत बड़े शहरों की भीड़ कम करने एवं योजनाबद्ध विकास के लिए आधुनिक सुविधा युक्त नये शहर बनाये जाएंगे. इस प्रक्रिया में योजनाबद्ध विकास, जल निकासी, यातायात एवं कचरा प्रबंधन जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. इसके तहत स्मार्ट शहरों का विस्तार, स्वच्छता व्यवस्था को और मजबूत करना, पेयजल आपूर्ति में सुधार, हरित क्षेत्रों का संरक्षण एवं पार्कों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. आवास के क्षेत्र में गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए किफायती, सुरक्षित एवं गुणवत्ता युक्त आवास उपलब्ध कराना प्राथमिकता होगी. इसके लिए सरकारी योजनाओं को अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाते प्रक्रिया को सरल किया जायेगा.नये मार्ग, पार्किंग की होगी व्यवस्था
शहरी यातायात को सुव्यवस्थित करने के लिए नये मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा एवं अतिक्रमण हटाने की ठोस रणनीति बनायी जायेगी. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज प्रणाली एवं जल निकासी की समस्याओं का वैज्ञानिक समाधान किया जायेगा, जिससे शहरों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की स्थिति बेहतर हो सके. नगर विकास में जनसहभागिता को बढ़ाते हुए हेल्पलाइन, ऑनलाइन पोर्टल एवं शिकायत निवारण प्रणाली को और सशक्त बनाया जायेगा, जिससे जनता के सुझाव एवं शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके.जनता के सहयोग से नये आयाम होंगे स्थापित : महापौर
नगर निगम महापौर ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सरकार की विकासोन्मुखी नीतियों एवं जनता के सहयोग से शहरी प्रबंधन एवं आवास के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित करेगा. उनका लक्ष्य निगम को को सुचारु, सुव्यवस्थित एवं सुंदर बनाना है. सैटेलाइट सिटी में शामिल किया जाना हमारे लिए गर्व की बात है. वे समस्त नगर निगम वासी की ओर से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन एवन संपूर्ण मंत्रिमंडल का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. नगर निगम आयुक्त प्रभात कुमार झा ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र को सैटेलाइट सिटी के रूप में विकसित किये जाने की सैद्धांतिक सहमति मिल गयी है. जिसमें योजनाबद्ध विकास, जल निकासी, यातायात एवं कचरा प्रबंधन जैसी योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
