मृत्युंजय का शव घर पहुंचते ही मची चीख पुकार

बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव वार्ड चार निवासी सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार को पैतृक गांव सत्तर में किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | November 26, 2025 5:40 PM

सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव वार्ड चार निवासी सेवानिवृत शिक्षक सुरेंद्र यादव के पुत्र मृत्युंजय कुमार का अंतिम संस्कार बुधवार को पैतृक गांव सत्तर में किया गया. मृतक का शव पटना से घर पहुंचते ही परिवार में चीख पुकार मच गया. परिवार के लोगों का रो-रो कर हाल बुरा हो गया है. मालूम हो कि मृत्युंजय कुमार गत सोमवार की शाम को घर से सहरसा जा रहा था. मत्स्यगंधा के पास जैसे ही पहुंचा, अपराधियों ने पीछे से गोली चला दी. घायल मृत्युंजय को परिजनों द्वारा सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया. मंगलवार को मृत्युंजय की मौत पटना स्थित वेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. बुधवार को मृतक का शव घर पहुंचा और अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना में सदर पुलिस द्वारा अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही की गयी है. गोली किसने मारी तथा गोली मारने के पीछे क्या वजह थी, यह भी पता नही चल पाया है. पुलिस अंधेरे में तीर चला रही है. वहीं बिहरा थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी मो अजीम भी गोली से घायल है. लेकिन अपराधी पकड़ा नहीं गया है, जिसके कारण अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है और आम लोगों में भय व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है