मानसी-सहरसा के बीच शीघ्र हो दोहरी रेल लाइन का निमार्ण : सांसद
रेल परामर्शदात्री समिति की मंगलवार को हुई बैठक में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष क्षेत्र की समस्या को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने उठाया.
रेल परामर्शदात्री समिति की बैठक में शामिल हुए सांसद, क्षेत्र की विभिन्न 17 सूत्री मांगों का सौंपा मांग पत्र
सहरसा. रेल परामर्शदात्री समिति की मंगलवार को हुई बैठक में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष क्षेत्र की समस्या को सांसद दिनेश चंद्र यादव ने उठाया. इसको लेकर उन्होंने 17 सूत्री मांगपत्र सौंपा. उन्होंने रेल मंत्रालय, परामर्शदात्री समिति की बैठक में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर की समस्या को भी सम्मिलित कर निदान की मांग रखी. उन्होंने मांगपत्र में कहा कि मानसी-सहरसा के बीच दोहरी रेल लाइन का निमार्ण शीघ्र कराया जाये, जिसका फाइनल लोकेशन सर्वेक्षण भी हो गया है. सहरसा में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य रेलवे बोर्ड से एक साल पूर्व स्वीकृत हुआ. यार्ड रिमॉडलिंग कार्य शीघ्र चालू किया जाये. पटना से सहरसा के लिए पांच बजे संध्या के बाद अगले दिन सुबह सात बजे गाड़ी खुलती है. रेलयात्री की सुविधा के लिए पटना से 11 बजे रात्रि में सहरसा-मधेपुरा-पूर्णियां कोर्ट के लिए एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जाये. सहरसा-बैजनाथपुर के बीच रेलवे ढाला संख्या-104 पोलिटेक्निक ढाला में चार साल पूर्व स्वीकृत आरओबी का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाये. सहरसा से नयी दिल्ली तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलायी जाये. सहरसा-सोनवर्षा कचहरी के बीच सुलिंदाबाद के नजदीक नया स्टेशन का निर्माण कराया जाये. टाटा-कटिहार एक्सप्रेस भाया बरौनी, मानसी, नवगछिया को सप्ताह में दो दिन के लिए मानसी, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया रूट से चलायी जाये. मुरलीगंज स्टेशन पर रैक प्वाईंट बनाया जाये. पंचगछिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाये. बिहारीगंज से पटना के लिए एक ट्रेन चलायी जाये, जिससे बिहारीगंज एवं आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिल सके.जनहित एक्सप्रेस सहरसा, पटना का विस्तार बनारस जंक्शन तक किये जाने की मांग
इसके साथ ही उन्होंने सहरसा से मुंगेर होकर देवघर के लिए ट्रेन चलाने की मांग की. सहरसा-आनंद विहार पूरबिया एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 15279/15280 जो सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही चलती है, इसे भी प्रतिदिन चलायी जाये. लंबी सफर की गाड़ी अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12203/4 जो सप्ताह में मात्र तीन दिन ही चलती है, इसे प्रतिदिन चलायी जाये. इसमें कैंटीन की व्यवस्था नहीं रहने के कारण यात्री को भोजन में काफी दिक्कत होती है. कैंटीन भी चालू करवाया जाये. जनहित एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा, पटना का विस्तार बनारस जंक्शन तक किया जाये. मुजफ्फरपुर, पोरबंदर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19269/70 जो सप्ताह में सिर्फ दो दिन ही चलती है. इसका विस्तार मुजफ्फरपुर से सहरसा जंक्शन तक किया जाये. गाड़ी संख्या 15001/2 मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर में 21 घंटा रूकती है. इसका विस्तार समस्तीपुर, मानसी, सहरसा मधेपुरा के रास्ते पूर्णिया कोर्ट तक किया जाये. सिमरी बख्तियारपुर से बिहारीगंज नयी रेल लाइन का सर्वे तत्कालीन रेलमंत्री स्व ललित नारायण मिश्रा के समय हुआ था उसे अमान्य कर दिया गया था. फिर इसका सर्वेक्षण 1996 एवं 2000 में हुआ. इस नयी रेल लाइन का निर्माण कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
