सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव
सड़क दुर्घटना में मृतक के परिजनों से मिले सांसद पप्पू यादव
नवहट्टा. नगर पंचायत नवहट्टा निवासी मो तसद्दु के पुत्र 36 वर्षीय मीठे, उनकी पत्नी और 6 वर्षीय बेटी की शुक्रवार देर रात सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी. इस हृदय विदारक हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी. रविवार को पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव पटना से हेलीकॉप्टर द्वारा सहरसा एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग के जरिए वे मृतक के घर नवहट्टा पहुंचे और शोकाकुल परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने मृतक के छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर सांत्वना दी और इस कठिन घड़ी में हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया. सांसद पप्पू यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार की नहीं, बल्कि समाज की त्रासदी है. ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रशासन को सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए. इस दौरान उनके साथ महिषी विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी गौतम कृष्ण, अशोक यादव, राजू यादव, मो मंजूर आलम, असफाक आलम, मो मकसूद आलम, ताबिस मेहर सहित कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. मृतक के घर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही. हर किसी की आंखें नम थीं और माहौल गमगीन बना हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
