20 लाभार्थियों के बीच मासिक परिवहन भत्ता का हुआ वितरण

20 लाभार्थियों के बीच मासिक परिवहन भत्ता का हुआ वितरण

By Dipankar Shriwastaw | October 14, 2025 5:22 PM

दिशा योजना के तहत कोसी दिशा केंद्र में कार्यक्रम आयोजित कर किया वितरण सहरसा . बौद्धिक दिव्यांगता, स्वपरायणता, प्रमस्तिष्कघात, बहु निःशक्तता श्रेणी के बच्चों के लिए संचालित दिशा योजना के तहत संस्थान द्वारा संचालित कोसी दिशा केंद्र के 20 लाभार्थियों के बीच सोमवार को वितरण किया गया. इसके तहत माह सितंबर का मासिक परिवहन भत्ता की राशि एक हजार रुपये का चेक संस्थानअध्यक्ष सह राष्ट्रीय न्यास बोर्ड सदस्य मोहन कुमार ने सभी लाभार्थियों के बीच वितरण किया. वितरण समारोह में अध्यक्ष सह बोर्ड सदस्य मोहन कुमार ने सभी लाभार्थियों के अभिभावकों को केंद्र पर बच्चों को ससमय लेकर आने के लिए निर्देशित किया. जिससे बच्चों का विकास हो सके व शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा जा सके. इस वितरण समारोह में केंद्र के फिजियोथेरेपी डॉ. अबु सलाह, विशेष शिक्षक शिवराम शर्मा, समन्वयक सुनील ठाकुर, केयर गिभर डॉली कुमारी, आया पूनम देवी के अलावे शशि कुमार राय, अमित कुमार, सीता कुमारी भी मौजूद थे. वहीं इस वर्ष भी अध्यक्ष मोहन कुमार को राष्ट्रीय न्यास बोर्ड सदस्य के रूप में तीसरी बार अपार बहुमत से चयनित किया गया. जिससे बिहार राज्य के दिव्यांगजनों के बीच खुशी है. अब बिहार राज्य के इस श्रेणी के दिव्यांगजनों को राष्ट्रीय न्यास के योजनाओं का लाभ सुगमता पूर्वक प्राप्त हो सकता है. उनके राष्ट्रीय न्यास के बोर्ड सदस्य के रूप में चयन पर संस्थान के उपाध्यक्ष मनोज पटेल, महासचिव मुकेश कुमार, सचिव दिलिप भगत, संयुक्त सचिव मो मुस्लिम, कोषाध्यक्ष दिलिप कुमार साह, शिव शंकर रमाणी, सुनील ठाकुर, शिव राम शर्मा, उमेश कुमार, पुनम देवी, शत्रुघ्न साह, जयंती कुमारी, डॉ अबु सालह, उपेन्द्र कुमार साह, कुमार देव, अमित कुमार, शशि कुमार राय, सीता कुमारी, शिवनन्दन केशरी, गौतम कुमार सिंह, सरिता कुमारी, रोशन कुमार चौधरी, शिवशंकर झा ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है