सहरसा जंक्शन पर खुलेगा आधुनिक मेडिकल क्लिनिक

मंडल में यात्री सुविधा के लिए 14 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक मेडिकल क्लिनिक खोले जायेंगे. इसमें समस्तीपुर जंक्शन पर स्थल चयनित कर लिया गया है.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 6:25 PM

14 स्टेशनों का किया गया चयन, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, दरभंगा, बगहा सहित कई स्टेशन शामिल

सहरसा. मंडल में यात्री सुविधा के लिए 14 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर आधुनिक मेडिकल क्लिनिक खोले जायेंगे. इसमें समस्तीपुर जंक्शन पर स्थल चयनित कर लिया गया है. पार्सल के पास यह बनेगा. इसके अलावा सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, बेतिया, बगहा और मधुबनी जैसे भीड़ भाड़ वाले स्टेशनों पर यात्रियों को प्राथमिक उपचार, सामान्य स्वास्थ्य जांच और आपातकालीन चिकित्सा की सुविधा स्टेशन परिसर में ही उपलब्ध होगी. यह व्यवस्था उन यात्रियों के लिए बेहद राहत देने वाली है, जिन्हें अचानक तबीयत बिगड़ने पर या प्लेटफार्म की भीड़-भाड़ में चोट लगने पर तुरंत इलाज पाने में कठिनाई होती थी. इसमें पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहेंगे. डॉक्टर बहुत कम शुल्क पर इन केंद्रों का संचालन करेंगे और इसके एवज में रेलवे को तय राजस्व भी देंगे. इससे यात्रियों को भरोसेमंद इलाज मिलेगा और डॉक्टरों को भी सुरक्षित व नियमित प्लेटफॉर्म मरीज मिल सकेंगे. इस पहल के तहत जिन 14 स्टेशनों का चयन किया गया है. उनमें समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सहरसा, सीतामढ़ी, मधुबनी, रक्सौल, बेतिया, बगहा, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, दौरम मधेपुरा, सुपौल और सलौना शामिल है. इन स्टेशनों पर यात्रियों की लगातार बढ़ती भीड़, बुजुर्ग यात्रियों की विशेष जरूरतें और खासकर दूर-दराज के ग्रामीण यात्रियों के लिए यह सुविधा किसी जीवन रक्षक कदम से कम नहीं होगी. समस्तीपुर जंक्शन पर जगह का चयन कर लिया गया है. बाकी अन्य स्टेशन सहरसा, मधेपुरा, सुपौल सहित कई स्टेशनों पर जगह का चयन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है