वैशाली एक्सप्रेस से मोबाइल चोर गिरफ्तार
वैशाली एक्सप्रेस से मोबाइल चोर गिरफ्तार
सहरसा. नयी दिल्ली-सहरसा-ललितग्राम 15566 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन से आरपीएफ एस्कॉर्ट टीम ने चोरी के आईफोन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बरामद आई फोन की कीमत जहां 68 हजार बतायी जा रही है, वहीं आरोपी युवक बरौनी बीहट निवासी जितेंद्र पासवान बताया गया है. आरपीएफ की जानकारी के मुताबिक एएसआई राजेश काजी व सिटी संदीप भगत ट्रेन संख्या-15566 का मार्ग रक्षण मानसी से ललितग्राम के बीच कर रहे थे. इसी दौरान बदला घाट-धमारा घाट स्टेशन के बीच एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुआ कोच संख्या एस 2 में मिला. शक होने पर जब आरपीएफ ने रोक कर उससे पूछताछ की तो संतोषप्रद उत्तर नहीं दिया. ट्रेन में घुमने के बाबत अधिकार पत्र मांगा तो उसने दिखाने से इंकार कर दिया. आरपीएफ तत्काल उसे हिरासत में लेकर सहरसा पोस्ट पर लायी. निरीक्षक प्रभारी धनंजय कुमार द्वारा पूछताछ करने व शक पुख्ता होने पर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक एप्पल कंपनी का लाल रंग का आई फोन एवं नकद 865 रुपये मिला. पूछे जाने पर बताया कि गाड़ी में से यात्री का उठाया हूं. मेरे पास कोई कागजात नहीं है. जिसके बाद रेल पुलिस ने मानसी में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी. जहां आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए रेल थाना मानसी ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
