नाबालिग कॉलेज छात्रा के अपहरण की आशंका, दो युवकों पर भगाकर ले जाने का आरोप
नाबालिग कॉलेज छात्रा के अपहरण की आशंका,
चचेरे भाई ने बनगांव थाने में आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार निखिल और आदित्य कुमार नामक युवकों को किया नामजद पुलिस ने शुरू की मामले की छानबीन सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट थाना एक गांव से एक नाबालिग कॉलेज छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. इस संबंध में छात्रा के चचेरे भाई ने दो युवकों पर बहला-फुसलाकर अपनी बहन को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है और अपनी बहन की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है. क्या है पूरा मामला थाने में दिए गये आवेदन के अनुसार पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय चचेरी बहन, जो सहरसा के एमएलटी कॉलेज की छात्रा है. सोमवार से लापता है. आवेदन में कहा गया है कि वह प्रतिदिन घर से किसी परिवार के सदस्य के साथ मदनपुर चौक जाती थी, जहां से वह ऑटो पकड़कर कॉलेज के लिए सहरसा जाती थी. सोमवार को भी वह अपने एक चचेरे भाई के साथ मदनपुर चौक गयी थी. बाइक पर युवकों के साथ जाते देखा गया शाम में जब छात्रा को फोन किया तो उसका फोन नहीं लगा. कुछ देर बाद उसने अपनी बहन को कुछ लड़कों के साथ बाइक पर चैनपुर की ओर तेजी से जाते हुए देखा. जब उसने घर आकर यह जानकारी दी तो परिवार में हड़कंप मच गया. दो युवकों पर गहराया शक परिजनों ने जब अपने स्तर पर पता किया तो उनका शक गढिया गांव के रहने वाले दो युवकों, निखिल कुमार और आदित्य कुमार पर गया. भाई ने अपने आवेदन में बताया है कि निखिल पहले भी कभी-कभी उनके घर आता-जाता था और दोनों आरोपियों के परिवार से भी उनकी जान-पहचान थी. परिजनों ने आशंका जताई है कि इन्हीं दोनों लड़कों ने उनकी बहन को बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए उनकी बहन को जल्द से जल्द ढूंढ निकालने और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. बलवाहाट थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि पुलिस ने आवेदन के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जल्द मामले का उद्भेदन करते हुए अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
