अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By Dipankar Shriwastaw | October 14, 2025 6:39 PM

सब्जी लाने की बात कह निकला था घर से, दूसरे दिन बरामद हुआ शव सोनवर्षाराज. प्रखंड क्षेत्र के अतलखा पंचायत स्थित बुटहा गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार बुटहा गांव वार्ड नंबर 9 निवासी 63 वर्षीय बेचो सादा बीते सोमवार की शाम सब्जी लाने सहसौल बाजार जाने की बात कह कर घर से निकला था. लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. इसी बीच मंगलवार की दोपहर बुटहा गांव व सहशौल के बीच पड़ने वाली सरूआ कटिंग के पास से उनका शव मिलने की खबर परिजनों को मिली. शव मिलने की खबर मिलते ही पूरे गांव में कोहराम सा मच गया. शव को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घटना की जानकारी स्थानीय बसनही पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची बसनही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सहरसा भेज दिया. मृतक की पत्नी नीलम देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है