मत्स्यगंधा मेला सामाजिक समरसता, सौहार्द व सद्भाव का प्रतीक : निशांत

रक्तकाली चौंसठ योगिनी धाम मेला का अपर समाहर्ता ने किया उद्घाटन

By Dipankar Shriwastaw | December 25, 2025 10:08 PM

सहरसा. मत्स्यगंधा चौसठ योगिनी धाम मेला का गुरुवार को पटेल मैदान में उद्घाटन हुआ. अपर समाहर्ता निशांत, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर धीरज कुमार, अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव, संवेदक कुमार अमृतराज, मो कमरूल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया. वहीं संवेदक कुमार अमृतराज व मो कमरूल ने सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग, चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया. स्नेही के संचालन में चले कार्यक्रम को संबोधित करते अपर समाहर्ता निशांत ने कहा कि मत्स्यगंधा मेला सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है. यहां मेला का आयोजन किया जा रहा है जो एक मिसाल है. उन्होंने कहा कि इस मेले में बाहर से आये दुकानदारों व विक्रेताओं का स्वागत है. प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किया गया है. वहीं महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते पुलिस को सादे वर्दी में तैनात किया गया है. मेला में चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उन्होंने कहा कि सभ्य समाज की तरह मेला में आकर व्यवहार करें और मेले का लुत्फ उठाएं.

सोनपुर की तर्ज पर मेले का हो आयोजन, जिला प्रशासन प्रयासरत

डीसीएलआर सदर धीरज कुमार ने कहा कि सोनपुर की तर्ज पर यहां भी मेले का आयोजन हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है. मेले का भव्य आयोजन किया जा रहा है. एक महीने तक लगने वालों इस मेले का लोग जमकर लुत्फ उठायें. इस मेले में व्यावसायिक सामग्री, खानपान की सामग्री एवं मनोरंजन के लिए आकर्षक झूले की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम में संवेदक कुमार अमृतरज ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित करते कहा कि मेले की गरिमा हमेशा की तरह बनी रहेगी. इसमें किसी तरह का समझौता नहीं होगा. यह मेला धीरे-धीरे विशाल होता जा रहा है, जिसने बिहार ही नहीं भारत में भी अपना स्थान बनाया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह सिंहेश्वर, सुपौल एवं सोनपुर में निर्धारित समय पर मेला का आयोजन किया जाता है. उसी प्रकार मत्स्यगंधा मेला को भी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आयोजित किया जा रहा है. इस मेले में बंगाल, झारखंड, असम, यूपी, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सहित राज्य के विभिन्न जिलों से दुकानदार आये हैं. उनको हर हाल में सम्मिलित सुरक्षा प्रदान किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि कृष्ण मोहन चौधरी, मो रिजवान, मो नूर आलम, पंडित रंजीत मिश्र, रविंद्र झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है