कबीरा धाप बाजार में भीषण आग, रेडीमेड दुकान जलकर राख

धाप बाजार में मंगलवार की रात अचानक लगी भीषण आग से एक रेडीमेड कपड़े की दुकान सामान सहित जलकर पूरी तरह राख हो गया.

By Dipankar Shriwastaw | December 24, 2025 6:17 PM

सलखुआ. कोसी तटबंध के अंदर चिरैया थाना क्षेत्र स्थित धाप बाजार में मंगलवार की रात अचानक लगी भीषण आग से एक रेडीमेड कपड़े की दुकान सामान सहित जलकर पूरी तरह राख हो गया. आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार, कबीर निवासी दिनेश महतो की रेडीमेड कपड़े की दुकान में देर रात अचानक आग लग गयी. दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के कपड़े एवं अन्य सामान आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गया. आग इतनी तेजी से फैली कि ग्रामीणों को संभलने का मौका तक नहीं मिला. ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने का भरसक प्रयास किया गया, लेकिन तब तक दुकान सहित पूरा घर जलकर राख हो चुका था. आग की भयावहता को देखते हुए आसपास के घरों को बचाने के लिए कुछ संरचनाओं को तोड़कर अलग किया गया. इस दौरान रीगन शर्मा का आवास एवं उनके भाई की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे उन्हें हजारों रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. घटना के बाद बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आग की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था. प्रशासन से पीड़ित परिवारों ने मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है