घर निर्माण के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की मौत

सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार को घर निर्माण के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी.

By Dipankar Shriwastaw | November 19, 2025 5:54 PM

रेलिंग निर्माण के दौरान छड़ अनियंत्रित होकर घर के सामने से गुजरे हाई टेंशन तार के संपर्क में आया

सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के हकपाड़ा वार्ड नंबर पांच में शुक्रवार को घर निर्माण के दौरान हाई टेंशन तार की चपेट में आने से राजमिस्त्री की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान मो मोती के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री था. वह परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य बताया जा रहा है. इस घटना के बाद मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि मो मोती पड़ोस के मो यकीन की मकान में छत का रेलिंग निर्माण कार्य कर रहा था. वह छत पर लोहे का छड़ सीधा कर रहा था. इसी दौरान छड़ अनियंत्रित होकर घर के ठीक सामने से गुजर रहे हाई-टेंशन तार के संपर्क में आ गया. बिजली की तेज करेंट से मो मोती बुरी तरह झुलस गया और वहीं गिर पड़ा. आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी. ग्रामीणों ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि ऊंचे व घनी आबादी वाले इलाकों के बीच से गुजर रही हाई-टेंशन लाइन को लेकर स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत की गयी, लेकिन संबंधित विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. लोगों ने मृतक के परिवार को सरकारी सहायता व मुआवजा देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है